Indian Civilization. भारतीय संस्कृति

in #health5 years ago


Regards Vande brothers and sisters
Every human civilization in the world, which takes thousands of years to develop, each has its own characteristics. These attributes are his identities only, and that civilization differentiates from other civilizations.
One of the most ancient civilizations is the Indian civilization. It has its many features, and these attributes not only provide variation from other civilizations of the world, but also provide a dignified place for this civilization. According to the ancient texts which are still available in India in the original form, according to them, Indian civilization has been a very developed civilization from a very rich and scientific point of view thousands of years ago. Many of the manufactured and manufactured products in India have been commercial and cultural relations not only from the Asian continent but also from other continents. This proof is still available to us today. There is also evidence that there was no civilization in the world as evolved as the developed Indian civilization in ancient times.
The information related to health in the ancient texts of Ayurveda, which is available, probably does not even exist in today's advanced medical science. The herbal medicines used to be treated at that time, causing the disease was destroyed. But today's advanced medical sciences are not capable of destroying any disease. Today no medicines are such that there is no side effect, one cures the disease and gives birth to another disease. But in the ancient Ayurveda of India, the medicines used to be treated were not side effects, and the disease which was cured, the disease was completely cured.
There was a time between the time that India was a slave of the Mughals and the British, during that period all these methods and knowledge became extinct, and the lifestyle here adopted the innate system of guest civilization.
In India, there was so much gold, silver and precious metals available in that time, that India was called gold bird. In which time many of the world's civilizations did not have the knowledge of metal, in that period, India traded precious stones and gems. In today's ancient texts, many aircrafts are referenced in today's science by which the airplanes are making their achievements.
Unfortunately for India, it has been that whatever came here, he tried to rob and destroy it. If he used to learn this knowledge instead of robbing it and use that knowledge to raise his country or civilization, then perhaps the situation of the world is somewhat different today. But whatever came here, came in the greed of wealth, looted everything that he found here, took whatever he liked, and if he could not take it, then destroyed it.
You can easily guess, the culture that has just been trampled for thousands of years. Efforts have been made to kill and destroy only. What will be the condition of that culture? However, many Ayurvedic institutions like Patanjali and others like him are again engaged in reviving that knowledge. Even today, all the doctors of the world, when they give up patent to die, after losing control of the disease, the pacemen are coming back to India and are completely healthy, and they advise other sick people for treatment here. Thousands of deaths occur in the world due to many diseases, the innate treatment of those diseases is already available in India. But due to their lack of propagation these medicines do not reach the needy.
Let us use the knowledge available in Indian culture to help mankind and animal life. Instead of jealousy, use it to benefit everyone.

I hope from you, that you will give a better response after all the information about it. We bargain with brother and sister civilization, not from civilization with man and Ladies.

Your ~ indianculture1

सादर वन्दे भाइयों व बहनों ।
विश्व की प्रत्येक मानव सभ्यता, जिसको विकसित होनें में हजारों वर्ष लगे, प्रत्येक की अपनी कुछ विशेषताएं हैं। ये विशेषताएं ही उनकी पहचान हैं, और उस सभ्यता को अन्य सभ्यताओं से भिन्नता प्रदान करती हैं।
अति प्राचीन सभ्यताओं में से एक भारतीय सनातन सभ्यता हैं। इसकी अपनी अनेक विशेषताएं हैं, और ये विशेषताएं ही विश्व की अन्य सभ्यताओं से न सिर्फ भिन्नता प्रदान करती हैं, बल्कि इस सभ्यता को सम्मानजनक स्थान प्रदान करती हैं। अति प्राचीन ग्रन्थ जो आज भी मूल रूप में भारत में उपलब्ध हैं, उनके अनुसार भारतीय सभ्यता हजारो वर्ष पूर्व भी बहुत ही सम्पन्न और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से बहुत विकसित सभ्यता रही हैं। भारत में निर्मित और उत्पादित अनेक वस्तुओं का न सिर्फ एशिया महाद्वीप बल्कि अन्य महाद्वीपो से व्यापारिक और सांस्कृतिक सम्बन्ध रहे हैं। इसके प्रमाण आज भी हमारे पास उपलब्ध हैं। इस बात के भी प्रमाण हैं, कि पुरातन काल में जितनी विकसित भारतीय सभ्यता थी, उतनी विकसित सम्भवतया विश्व की कोई सभ्यता नही थी।
आयुर्वेद के प्राचीन ग्रंथो में स्वस्थ्य से सबंधित जो जानकारियां उपलब्ध हैं, सम्भवतया वो जानकारियां आज के विकसित चिकित्सा विज्ञान के पास आज भी नही हैं। जिन हर्बल दवाइयों से उस समय चिकित्सा की जाती थी, जिससे बीमारी समूल नष्ट हो जाती थी। पर आज का विकसित चिकित्सा विज्ञान किसी भी बीमारी को समूल नष्ट करने में सक्षम नहीं हैं। आज की कोई भी दवाई ऐसी नही हैं, जिसका कोई साइड इफेक्ट नही हो, एक बीमारी को ठीक करती हैं, तो दूसरी बीमारी को जन्म दे देती हैं। पर भारत के पुरातन आयुर्वेद में जिस पद्धति से इलाज होता था, उन दवाइयों के कोई साइड इफेक्ट नही थे, और जिस बीमारी का इलाज होता था, वही बीमारी पूरी तरह से ठीक होती थी।
बीच का एक समय ऐसा आया, जिस समय भारत मुगलों ओर अंग्रेजो का गुलाम रहा, उस काल में ये सभी पद्धतियां और ज्ञान लुप्त प्रायः हो गया और यहां की जीवनशैली ने मेहमान सभ्यताओं की गुणहीन प्रणालियों को अंगीकार कर लिया।
किसी काल में भारत में इतना सोना, चांदी और कीमती धातुएं उपलब्ध थी, कि भारत सोने की चिड़िया कहलाता था। जिस काल में विश्व की अनेक सभ्यताओं को धातु का ज्ञान ही नही था, उस काल में भारत कीमती धतुओं और रत्नों का व्यापार करता था। आज का विज्ञान जिन हवाईजहाजों को बनाकर अपनी उपलब्धि मान रहा हैं, भारत के प्राचीन ग्रंथों में अनेक वायुयानों का जिक्र मिलता हैं।
भारत के लिए दुर्भाग्य ये रहा, कि यहां पर जो भी आया, उसने इसको लूटने और नष्ट करने का प्रयास किया। यदि वो लूटने के बजाय, इस विद्या को सीख लेते और उस ज्ञान का उपयोग अपने देश या सभ्यता को ऊपर उठाने के लिए करते, तो सम्भवतया आज विश्व के हालात कुछ और होते। पर यहां जो भी आया, धन के लालच में आया, उसको यहां जो भी हाथ लगा, उसको लूटा, जो भी अच्छा लगा, उसे उठा ले गया और न ले जा सका तो, नष्ट कर दिया।
आप सहज ही अनुमान लगा सकते हैं, उस संस्कृति का, जिसको हजारो वर्षो से सिर्फ रौंदा गया हो। सिर्फ मारने और नष्ट करने के प्रयास किये गए हो। क्या दशा हो गयी होगी उस संस्कृति की। फिर भी पतंजलि और उसके जैसे अनेक आयुर्वेदिक संस्थान पुनः उस ज्ञान को जीवित करने में लगे हुए हैं। आज भी विश्व के सभी डॉक्टर जब बीमारी से हार मान कर पेसेंट को मरने के लिए छोड़ देते हैं, वैसे पेसेंट भारत में आकर पूरी तरह से स्वस्थ होकर जा रहे हैं, और वो अन्य बीमारों को भी यहां इलाज के लिए सलाह देते हैं। अनेक बीमारियों से विश्व में हजारों मौते हो जाती हैं, उन बीमारियों का सहज इलाज भारत में पहले से ही उपलब्ध हैं। पर उनका प्रचार प्रसार नही होने के कारण ये दवाइयाँ जरूरतमन्दों तक पहुँच नही पाती।
आइये, भारतीय संस्कृति में उपलब्ध ज्ञान का मानव व प्राणी मात्र का भला करने में उपयोग लाएं। ईर्ष्या भाव के बजाय, उपयोग में लेकर सभी को लाभ पहुंचाए।
इसके बारे में पूरी जानकारी के बाद कोई बेहतर प्रतिक्रिया देंगे। हम भाई और बहन वाली सभ्यता से बिलोंग करते हैं, जेंटल मैन और लेडिस वाली सभ्यता से नही।

आपका ~ indianculture1

Posted using Partiko Android

Coin Marketplace

STEEM 0.26
TRX 0.11
JST 0.033
BTC 64777.26
ETH 3101.53
USDT 1.00
SBD 3.84