Heaven on earth [Osian Temple]

in #mgsc6 years ago (edited)

शक्ति पूजा हमारी परम्पराओ का अभिन्न हिस्सा हैं। सदियों से ये परम्परा भारतीय समाज में आस्था का केंद्र रही हैं। हम शक्ति की पूजा अनेक नामों और विभिन्न मंदिरो में सदियों से करते आये हैं। माँ शक्ति की आराधना हमे सद्कर्म करने और प्राणी मात्र का भला करने की प्रेरणा देता हैं।

IMG-20141014-WA0014.jpg

सच्चियाय माताजी का मंदिर भारत के राजस्थान राज्य के पश्चिमी जिले जोधपुर के ओसियां गावं में स्थित हैं। प्राप्त ऐतिहासिक साक्ष्यों के अनुसार इस भव्य मंदिर का निर्माण परमार राजपूत राजाओं ने 1177 ईस्वी में करवाया था। इस मंदिर में माँ चामुंडा के महिषासुर मर्दिनी स्वरूप में पूजा होती हैं। मंदिर में प्रतिष्ठित मूर्ति बहुत ही भव्य हैं।

The temple of Sachyayya Mataji is located in the Osian village of Jodhpur in western district of Rajasthan state of India.
According to historical evidence, this grand temple was constructed by Parmar Rajput kings in 1177 AD. This temple is worshiped in Mahishasura Mardini Swaroop of Mom Chamunda. The idol in the temple is very magnificent.

IMG-20141014-WA0012.jpg
लाल पत्थर पर बारीकी से बहुत ही अद्भुत कारीगरी की गयी हैं। मंदिर का स्थापत्य नागर शैली का है, जिसमें जाली का खूबसूरत काम किया गया है। मुख्य मंदिर के चारो तरफ भगवान शिव, गणेश, सूर्य, आदि मंदिर बने हुए हैं।मंदिर के चारों तरफ माँ शक्ति के नौ स्वरूपों के मंदिर बने हुए हैं। सभी मंदिरो की बहरी दीवारों पर बहुत सुंदर नक्कासी से विभिन्न मानव स्वभावों को मूर्तियों द्वारा उकेरा गया हैं।

The red stone has a very wonderful workmanship. The temple is of a civilized civilization, in which the beautiful work of the lattice has been done. Devotees like Lord Shiva, Ganesh, Sun, etc. are all around the main temple.The temple of nine forms of Mother Shakti has remained around the temple. Various human nature has been engraved by idols by very beautiful carvings on the deaf walls of all the temples.

20141014-WA0015.jpg]()

मुग़ल काल के इन मंदिरो की अद्भुत कारीगरी को नष्ट करने की नाकाम कोशिश की गयी थी।
मंदिर के मुख्य द्वार से भव्य पोलें बनी हुई हैं। इस मंदिर को देखकर धरती पर स्वर्ग का एहसास होता हैं।

Failure to destroy the wonderful workmanship of these temples in the Mughal period was tried.
Grand poles are made from the main entrance of the temple. Looking at this temple, there is a sense of heaven on earth.

मेरी सलाह है कि एक बार यहां जरूर पधारें। अपनी राय से अवगत कराये और अपवोट जरूर दें।

My advice is to come here once. Make your opinion informed and give upvot.

yours -- indianculture1

Sort:  

आपके माध्यम से देश के दुर्लभ मंदिरों को घुमने का मौका मिल रहा है . और सबसे बड़ी बात हिंदी माध्यम से .मुझे भी बहुत से लोगों ने कहा की अंग्रेजी में लिखिए ज्यादा वोट मिलेंगे .परन्तु मुझे लगता है की एक हिन्दुस्तानी हिंदी में सोचता है और आत्मा की आवाज हिंदी में लिखनी चाहिए .....आपके विचार जानना चाहता हूँ

आपका आभार सर, अमूल्य मार्गदर्शन के लिए। हिन्दी हमारे लिए वैसे ही हैं, जैसे हवा में आक्सीजन। हम अपने विचारों की अभिव्यक्ति अपनी मातृभाषा में ही बेहतर कर सकते हैं। वैसे भी हिन्दी हमारी जान हैं, मान हैं, मर्यादा हैं।
आपने मेरी हौसला आफजाई की इसके लिए पुनः आभार ओर भविष्य में भी आप इसी तरह मेरे साथ रहेँगे इस बात की कामना भी।

Posted using Partiko Android

Coin Marketplace

STEEM 0.31
TRX 0.11
JST 0.035
BTC 66739.07
ETH 3228.97
USDT 1.00
SBD 4.23