Reconnoiter. तलाश

in #moral5 years ago

One night, an old woman was looking for something in the street light. Someone asked her, what is looking for here. Amma told, 'that some of her objects have been lost at home, she is looking for them in the light of the street lights'.
The man said her, 'your object lost at home, how can it be found here'? The old lady said, 'Her house is dark, so she is looking object in the street light.'
You will also feel awkward by reading this. There was also a thing that, lost the object somewhere, and find it somewhere else.
But sorry friends, we are going to do something similar. Where are we looking for our happiness? There are direct answers, in earning money, collecting material resources, giving modern education to our children.
But really, money, resources and modern education are enough to give us happiness life.
Look around you, many people will meet you, who have no shortage of all these, yet they are neither happy nor they have happy life.
They have money, but health is lost in earning mony. Relative was lost because when he was busy earning money, he had no time for himself and no feelings in his heart. Now when they need all these, then all of them can not be purchased with money. He gave Modern education to his children, but he could not give affability and attachment. Now the children are earning a lot, but they have no time for those who make them worthy of this.
A simple person, who does not have much money and resources. But he does eat food with the family. In his family, his parents, brother and his family, all of his children sit together and not only eat, but also stand with each other in happiness and sorrow.
On the other side, there is such a noble man, who has a lot of money, a big bungalow, many cars, and he has a lot of servants. But his children are making money in foreign countries, who do not have time to care for them when their parents is sick. He did not have his own brother and his family, because, when he started earning more, he had broken all these relationships with fear that somewhere he did not demand anything from me. He could not give time to his parents due to the busyness, when they needed someone to help them.

You tell me,

Who is happy?

Your answer will wait.

एक रात में एक बूढ़ी अम्मा रोड लाइट की रोशनी में कुछ ढूंढ रही थी। किसी ने पूछा, अम्मा यहां क्या ढूंढ रही हो। अम्मा ने बताया घर पर उसकी कोई वस्तु खो गयी हैं, उसे वो रोड लाइट के प्रकाश में ढूंढ रही हैं।
आदमी ने बोला, अम्मा जब वस्तु घर में खोई हैं, तो यहां कैसे मिलेगी। अम्मा बोली, बेटा घर पर अंधेरा हैं, अंधेरे में वस्तु कैसे मिलेगी, इसलिए वो सड़क लाइट के प्रकाश में ढूंढ रही हैं।
ये पढ़कर आपको भी अजीब लग होगा। ये भी कोई बात हुई, कि वस्तु खोई कहीं और, व उसे ढूंढा कहीं और जाए।
पर माफ करना दोस्तो, हम भी कुछ ऐसा ही करते जा रहे हैं। हमारा सुख चैन हम कहां पर खोज रहे हैं। सीधा सा उत्तर हैं, धन कमाने में, भौतिक संसाधनों को इकट्ठा करने में, अपने बच्चों को मॉर्डन शिक्षा देने में।
पर क्या वास्तव में धन, संसाधन और मॉर्डन शिक्षा हमें सुख और चेन की जिंदगी देने के लिए पर्याप्त हैं।
आप अपने आस पास देखिए, ऐसे बहुत से लोग आपको मिलेंगे, जिनके पास इन सब की कोई कमी नही, फिर भी वो न तो सुखी हैं और न ही उनके पास चेन की जिंदगी।
उनके पास धन हैं, पर स्वस्थ्य वो धन कमाने में खो चुके। अपनो को खो चुके क्योंकि जब वो धन कमाने में व्यस्त थे, तब उनके पास अपनो के लिए न समय था और न संवेदनाएं। अब जब उनको इन सबकी जरूरत हैं, तो ये सब धन से नही खरीदी जा सकती। उन्होंने अपनी संतान को मॉर्डन शिक्षा तो दिलाई, पर अपनत्व और जुड़ाव नही दिला पाए। अब बच्चे धन तो बहुत कमा पा रहे हैं, पर उनके पास, उनको इस योग्य बनाने वालों के लिए समय नही हैं।
एक साधारण सा इंसान, जिसके पास ज्यादा धन और संसाधन नही हैं। पर वो भोजन परिवार के साथ बैठकर करता हैं। उसके परिवार में उसके माता पिता, भाई व उनका परिवार, उसकी अपनी संतान ये सभी एक साथ बैठकर न सिर्फ भोजन करते हैं, बल्कि सुख दुख में एक दूसरे के साथ खड़े रहते हैं।
दूसरी तरफ एक ऐसा रईस हैं, जिसके पास बहुत सा धन, बड़ा सा बंगला, गाड़िया नोकर चाकर सब हैं। पर उसकी सन्तान विदेशो में धन कमा रही हैं, जिनके पास अपने माँ पिता के बीमार हो जाने पर उनकी देखभाल के लिए समय नही हैं। उसके अपने भाई और उनका परिवार इसलिए नही आता, क्योंकि, जब वो ज्यादा कमाने लगा था, तब उसने इस डर से इन सबसे रिश्ते तोड़ लिए थे, कि कहीं ये मेरे से कुछ मांग न ले। वो अपने माता पिता को व्यस्तता के कारण समय नही दे पाया, जब उनको किसी अपने की जरूरत थी।
आप ही बताइये !
सुखी कौन ?
आपके जवाब का इंतजार रहेगा।

Yours ~ indianculture1

Posted using Partiko Android

Coin Marketplace

STEEM 0.31
TRX 0.11
JST 0.034
BTC 64852.72
ETH 3178.07
USDT 1.00
SBD 4.20