‌‌‌जो बालक सत्य बोलता है। वह सबका प्यारा बन जाता है। 

in #story5 years ago

20190517_105034.jpg

‌‌‌एक बार गुरुजी ने कुछ छात्रों को गणित के सवाल घर से हल करके लाने को कहा। सवाल बहुत ही कठिन थे। कोई भी छात्र सभी प्रश्न हल नही कर सका। सभी बच्चे केवल एक या दो प्रश्न ही हल कर पाए। छात्रों में सवाल हल न करने के कारण निराशा थी।

अगले दिन गुरुजी ने छात्रों से कहा - जो बालक सवाल हल करके लाए है, वे हाथ खड़ा करें। किसी भी छात्र ने हाथ खड़ा नही किया। केवल एक छात्र ने हाथ खड़ा किया। गुरुजी को भी छात्रों से घोर निराशा हुई तथा उस छात्र गर्व हुआ।

गुरुजी ने उस छात्र की बहुत बड़ाई की और दूसरे छात्रों से कहा- देखो, यह बालक कितना अच्छा है। इसने सभी प्रश्न हल कर लिए है। यह मेहनती है। तुम्हें ऐसे बच्चों से सीख लेनी चाहिए।

गुरुजी की इन बातों को सुनकर बालक फूट-फूटकर रोने लगा। गुरुजी तथ दूसरे छात्रों को बहुत आश्चर्य हुआ। वे यह नहीं समझ सके कि बालक क्यों रो रहा है।

गुरुजी ने बालक को अपने पास बुलाया। उन्होंने प्यार से पूछा-‘‘तुम तेा गणित से सभी प्रश्न हल करके लाए हो। तुम्हारे सभी उत्तर ठीक है। फिर तुम क्यों रो रहे हो।

यह सुनकर बालका को बहुत शर्म आई। वह और जोर से रोने लगा। गुरुजी उसके इस व्यवहार से बहुत परेशान हो उठे। उन्होंने पुन: प्यार से पूछा - ‘‘तुम बताते क्यों नहीं कि तुम क्यों रेा रहे हो ? तुम तो सबसे मेधावी छात्र हो। अच्छे बच्चे कभी नहीं रोते है। तुम चुप हो जाओ।’’

20190517_105042.jpg

बालक ने गुरुजी के चरण पकड़कर कहा-‘‘गुरुजी, यह ठीक है। कि मैं काम करके लाया हॅू और मेरे सभी उत्तर ठीक है। किन्तु ये सभी प्रश्न मैंने हल नही किए है। मैं इनका उत्तर नही जानता हॅू। मैंने अपने भाई से पूछकर ये प्रश्न हल किए है। मैं प्रशंसा का पात्र नही हॅू।

बालक को गुरुजी ने गले से लगा लिया। गुरुजी ने बालकों से काह-‘‘देखो बालकों, यह बालक कितना सच्चा है। इसे सचई से कितना प्यार है। बड़ा होकर यह यश पाएगा। जो बालक सत्य बोलता है। वह सबका प्यारा बन जाता है। झूठ बोलने वाला सदैव दु:खी रहता है। सत्य बोलने वाला प्रत्येक काम में सफल भी होता है। अत: हमे सदैव सत्य बोलना चाहिए।

I hope you like them,

Enjoy your Friday. A new story with new ideas. Which you like after reading

Have a Nice Day.



Thanks for your up-vote, comment and resteemed

(We are very grateful to this. And you continue to have success)

(Deepak Kumar Ahlawat)

@ahlawat


https://get.cryptobrowser.site/2078798

https://smartsteem.com?r=ahlawat

Posted using Partiko Android

Sort:  

Thank you so much for being an awesome Partiko user! You have received a 0.76% upvote from us for your 171 Partiko Points! Together, let's change the world!

Coin Marketplace

STEEM 0.24
TRX 0.11
JST 0.033
BTC 62441.28
ETH 3020.61
USDT 1.00
SBD 3.79