बस यूँही इक वहम सा है वाक़िया ऐसा नहीं

in #busy5 years ago

बस यूँही इक वहम सा है वाक़िया ऐसा नहीं
आइने की बात सच्ची है कि मैं तन्हा नहीं

बैठिए पेड़ों की उतरन का अलाव तापए
बर्ग सोज़ां के सिवा दरवेश कुछ रखता नहीं

उफ़ चटख़्ने की सदा से किस क़दर डरता हूँ में
कितनी बातें हैं कि दानिस्ता जिन्हें सोचा नहीं

अपनी अपनी सबकी आँखें अपनी अपनी ख़्वाहिशें
किस नज़र में जाने क्या जचता है क्या जचता नहीं

चीन का दुश्मन हुआ इक मसला मेरी तरफ़
उसने कल देखा था क्यों और आज क्यों देखा नहीं

अब जहां ले जाये मुझको जलती बुझती आरज़ू
में भी इस जुगनू का पीछा छोड़ने वाला नहीं

कैसी कैसी परसिशीं अनवरध रुलाती हैं मुझे
खेतियों से किया कहूं मैं अब्र क्यों बरसा नहीं

Sort:  

Calling @originalworks :)
img credz: pixabay.com
Nice, you got an awesome upgoat, thanks to @deepweb
BuildTeam wishes everyone a great Christmas and bullish Holidays
Want a boost? Minnowbooster's got your back!

Coin Marketplace

STEEM 0.27
TRX 0.11
JST 0.030
BTC 69771.68
ETH 3782.54
USDT 1.00
SBD 3.46