Navratri poojan नवरात्री पूजन

in #dlive6 years ago (edited)

If you also practice devotion, in Navratri, then you should read this post.
If you are going to accept any other religion or ideology, then this ideology will give a new direction to your society.

"Navaratri" is a major festival of Sanatan civilization, which is celebrated for nine nights and ten days.
In these days nine forms of Mother Shakti are worshiped. Twice a year, Chaitra and Ashadh from Pratipada to Navami are celebrated with great joy in entire India.
Different states are celebrated differently in different states of the country. Garba and Dandiya dance ceremonies are organized in these days in the state of Gujarat. It has a very wonderful event in the southern part of the country and is celebrated as the festival of the month. In the temple, bhajans and festivals are held in the Goddess temples, and for nine days the devotees worship the Goddess by keeping fast.
These festivals are the festivals of the demoniacs and the establishment of divine powers. In these days, negative rituals end the negative energy and positive energy is transmitted. Through the stories, hymns and purification of the mind through the Havan rituals.
These events have been held in India for centuries. These festivals have played a major role in connecting humans with humanity, awakening compassion, awakening compassion towards animals and awakening of service.
In the physical age of the present, when the value of relationships is becoming insignificant, in such situations, our sages and the elderly society awaken a traditional thinking.
There has been a new beginning on this occasion. Our devotees who come here to worship the Mother Shakti, are asked that your mother who gave birth to you, where are they, do you serve your parents, if not, then respect them first, only then You will receive the grace of Mother Shakti. If you have come to worship your mother and want to receive the grace of Mother Shakti then first you start serving your parents, Minister will enjoy the fruits of worship.

Let's start this initiative from every temple, from every temple of worship, only then our elderly will get due respect, and the worship of Mother Shakti will be successful.

यदि आप भी भक्ति साधना करते हैं, नवरात्रि में, तो आपको ये पोस्ट पढ़नी चाहिए।
आप किसी अन्य धर्म या विचारधारा को मानने वाले हैं, तो आपके समाज को ये विचारधारा एक नई दिशा देगी।

" नवरात्री " सनातन सभ्यता का एक प्रमुख पर्व, जो नौ रात्री ओर दस दिन तक मनाया जाता हैं।
इन दिनों में माँ शक्ति के नौ रूपो की पूजा की जाती हैं। वर्ष में दो बार चैत्र ओर आषाढ़ प्रतिपदा से नवमी तक सम्पूर्ण भारत मे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता हैं।
देश के अलग अलग राज्यों में अलग अलग प्रकार से मनाया जाता हैं। गुजरात राज्य में इन दिनों में गरबा ओर डांडिया नृत्य समारोह का आयोजन होता हैं। देश के दक्षिणी भाग में इसका बहुत ही अद्भुत आयोजन होते हैं तथा पूरे माह प्रकासोत्सव के रूप में मनाया जाता हैं।राजस्थान में देवी मंदिरों में भजन व कथाओ का आयोजन होता हैं तथा नौ दिनों तक भक्त उपवास रखकर देवी की आराधना करते हैं।
ये उत्सव आसुरी शक्तियों के खात्मे व दैवीय शक्तियों की स्थापना का पर्व हैं। इन दिनों में धार्मिक अनुष्ठानों से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती हैं और सकारात्मक ऊर्जा का संचरण होता हैं। कथाओं, भजनों के माध्यम से व हवन अनुष्ठानों के माध्यम से मन का शुद्धिकरण होता हैं।
ये आयोजन भारत मे सदियों से आयोजित होते रहे हैं। इस प्रकार के उत्सव मानव को मानव से जोड़ने, दया भाव जागृत करने, प्राणी मात्र के प्रति दया व सेवा भाव को जागृत करने में प्रमुख भूमिका निभाते रहे हैं।
वर्तमान के भौतिक युग मे जब रिश्तों का मूल्य नगण्य होता जा रहा हैं, ऐसी स्तिथियों में हमारे ऋषि मुनि और बुजुर्ग समाज को एक पारम्परिक सोच को जागृत करते हैं।
इस अवसर पर एक नई शुरुआत हुई हैं। हमारे यहां माँ शक्ति की पूजा दर्शन करने आने वाले प्रत्येक भक्त को ये पूछा जाता हैं, कि आपकी माँ जिसने आपको जन्म दिया, वो कहां हैं, क्या आप अपनी माँ पिता की सेवा करते हो, यदि नही, तो पहले उनका सम्मान करो, तभी आपको माँ शक्ति की कृपा प्राप्त होगी।यदि आप अपनी माँ की आराधना करने आये हो और माँ शक्ति की कृपा प्राप्त करना चाहते हो तो पहले आप अपने माता पिता की सेवा करना शुरू करो, तभी आपको माँ शक्ति की पूजा का फल प्राप्त होगा।

आइये इस पहल को हर मन्दिर से, हर पूजा स्थल से अंजाम देना शुरू करें, तभी हमारे बुजुर्गो को यथोचित सम्मान मिल पाएगा, और माँ शक्ति की आराधना सफल हो पाएगी।

इस पहल पर आपके विचार सादर आमंत्रित हैं।

Your ideas are invited to this initiative.

आपका ~ indianculture1

Photo Courtesy unknown source

yours - indianculture1

Posted using Partiko Android

Sort:  

You got a 3.64% upvote from @emperorofnaps courtesy of @indianculture1!

Want to promote your posts too? Send 0.05+ SBD or STEEM to @emperorofnaps to receive a share of a full upvote every 2.4 hours...Then go relax and take a nap!

Coin Marketplace

STEEM 0.29
TRX 0.12
JST 0.033
BTC 62934.09
ETH 3118.65
USDT 1.00
SBD 3.85