क्या आप अपने शरीर के बारे में यह जानते हैं?

in #facts6 years ago

आपके शरीर के जितने भी अंग हैं उन सब का इस्तेमाल तो आप जानते ही हो पर आपके शरीर के ऐसे भी कई parts है जो आपके पास किस लिए है ये आपको आज तक किसी ने नहीं बताया।

लास्ट जरुर पढ़ना क्योंकि आपको यह जानना जरूरी है क्योंकि यह आपका ही तो शरीर है

अपने हाथों से आप कोई भी काम कर सकते हो पैरों की मदद से चल सकते हो पर क्या आपने कभी आंखों के कोने में मौजूद इस छोटे से चीज पर कभी गौर किया है यह भला आप को किस लिए मिला?
नंबर 5 - "आइब्रोज "

2Q==(5).jpg

आपकी आंखों की eyelid हेयर जो होती है तो आप जानते ही होंगे बाहर से आने वाली धूल को आंखों में घुसने से रोकती है पर आइब्रो उसका क्या काम देखा जाए तो अगर यह नहीं भी हो तो कोई फर्क नहीं पड़ता देखने में खराब लगेगा वह तो बाद की बात है पर क्या कोई इसका बहुत जरूरी सा काम है आपके शरीर में तो इसका उत्तर है हां जी आपकी आंखों में बारिश की पानी घुसने से रोकने के लिए होती है आपकी आईब्रो कि shape ऐसी होती है और इसके चलते जो पानी ऊपर से आती है वह इस shape जरिए साइड से होकर निकल जाती है और आपकी आंखों में नहीं घुसती है सिर्फ बारिश ही नहीं जब गर्मी के समय में पसीना होता है तब भी यही होता है पसीना साइड से निकल कर नीचे गिर जाता है और आपकी देखने की शक्ति में कोई अड़चन नहीं आती और बारिश हो या फिर पसीना टपक रहा हो आपको साथ ही दिखेगा और सबसे main बात आपके दिमाग में आया ही नहीं वह यह है कि आपके पसीने में salt यानी नमक होती है और वह अगर आंखों में घुस जाए तब बहुत दिक्कत हो सकती है तो इसलिए हमारे इंटेलिजेंट शरीर में आइब्रोज बनाया ताकि आप उस पसीने की नमक से बच सकें..

नंबर 4" tragus "

images(15).jpg

आम तौर पर यही माना जाता है कि आपके कानों का यह part जो है जिसका नाम tragus है.
जो कोई काम का नहीं पर यह असल में काम की है यह part आवाज कहां से आ रही है यह जानने में मदद करती है मान लो कोई आवाज आपके सामने से आ रही है तो वह आवाज कान में घुस आएगी तो यह tragus एक स्पीड ब्रेकर जैसा काम करता है आवाज और आपके कान के परदे के बीच में ये tragus आ जाता है जिसके चलते हुए आवाज आपके कानों में देरी से घुसती है उसके मुकाबले जो आवाज आपके पीछे से आ रही होती है मतलब पीछे से आने वाली आवाज डायरेक्ट अंदर घुस जाती है पर आगे से आने वाली आवाज को स्पीड ब्रेकर का सामना करना पड़ता है उसके बाद अंदर जाती है और इसी के चलते आगे से और पीछे से आने वाली आवाज के बीच में आप अंतर कर पाते हो।
अगर ये नहीं होता तब आपको पता ही नहीं चलता आवाज आगे से आ रही है या फिर पीछे से

नंबर 3 "glabella "
9k=.jpg

आपके दोनों आंखों के बीच में जो जगह होती है उसे glabella कहते हैं पर यह जो जगह है इसे आप सिंपल मत मानना मतलब दोनों आंखों के बीच में जो भी जगह है वह असल में काम की चीज है इस glabella का इस्तेमाल करके आप यह पता कर सकती हो कि आपकी शरीर अच्छे से हाइड्रेटेड है कि नहीं हाइड्रेटेड मतलब कहीं आपके शरीर में पानी की कमी तो नहीं आप कितना भी अपने खाने-पीने पर ध्यान दो, कितना भी जिम में वर्कआउट करना आपके शरीर में पानी की कमी होगी तो आपका शरीर और आपका दिमाग दोनों ही अपने फुल पावर से काम नहीं कर पाएगा, इसलिए अपने आप को हमेशा हाइड्रेटेड शरीर में अच्छी खासी पानी की मात्रा होनी जरूरी है, आपके शरीर में पानी ठीक-ठाक है कि नहीं इसका पता आप इस जगह का इस्तेमाल करके लगा सकते हो, अपने इस जगह को pinch करो मतलब धीरे उसे पकड़कर मोड़ो, मोड़ने के बाद अगर आपका glabella वापस पहले जैसा हो जाता है नॉर्मल तो इसका मतलब आपका शरीर अच्छा खासा हाइड्रेटेड है लेकिन अगर pinch करने के बाद वापस नॉर्मल नहीं हुआ तो इसका मतलब आप के चमड़े में और आपके शरीर में उतना पानी नहीं है जितना उसे चाहिए, यह glabella हर जगह पर बहुत खास चीजों के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
जापान में आपके चेहरे के इस जगह को देखने के बाद वहां के ज्योतिष आपका भविष्य बताते हैं और spirituality यानी आध्यात्म की दुनिया में यह माना जाता है कि इसी जगह के ऊपर आप की third eye होती है माना जाता है कि आपकी आत्मा इसी जगह पर होती है यह तो मैंने आध्यात्म की बात की पर विज्ञान की नज़र में उसका एक ही काम है और वह है आपके शरीर की पानी की मात्रा को चेक करना

नंबर 2 "Plica semilunaris"
images(17).jpg

आपकी आंखों की अंदर के इस part पर क्या कभी आपने गौर किया है इसी का नाम है Plica semilunaris,
ज़्यादातर लोग तो इस पर ध्यान भी नहीं देते और बहुत लोगों को लगता है कि यह यूज़ लेस बॉडी पार्ट है, यानी इसका कोई काम नहीं पर यह आपके शरीर के सबसे जरूरी अंगों में से एक है, जब आप सुबह उठते हो तब आप अपने आंखों में इस गंदी सी चीज देखते हो, इसे इंग्लिश में RHUEM कहते हैं जो दिन भर की गंदगी आपकी आंखों में जमा होती है
रात भर में आपके आंखों के कोने में आकर जमा हो जाती है और उसी को आप सुबह-सुबह देखते हो अपने आंखों में और पानी छिड़क कर उसे साफ करते हो वह आपकी आंखों से निकलना बहुत जरूरी है और इसी गंदे को इकट्ठा करता है और निकालता है Plica semilunaris
नंबर 1" UVULA"
images_1532360149295.jpg

Uvula आपके मुंह के अंदर की लटकती हुई इस चीज को कहते हैं, क्या यह आपके कोई काम की है?
इसके बारे में तो लोग कभी सोचते ही नहीं पर असल बात यह है कि यह आपके शरीर के अंदर की कामकाज के लिए बहुत जरूरी है.
यह हवा से infection करने वाली बैक्टीरिया से आप को बचाने के लिए जब भी कोई खतरनाक बैक्टीरिया आपके मुंह के अंदर से आपके शरीर के अंदर जाने की कोशिश करती है तब यह UVULA उसे रोकता है अब सबसे बड़ी क्वेश्चन जो आपके मन में आ रही होगी वह यह है कि वह क्यों होता है वह मतलब वह चीज जिसे हम सब ना पसंद करते हैं जब ठंड लगती है तब गले में वह जो पेनफुल फीलिंग इतनी खराब होती है सब कोई उससे दूर रहना चाहता है आपने तो बचपन में इसे जरूर एक्सपीरियंस किया होगा जिसे हिंदी में गले की खराश कहते हैं क्वेश्चन आपका यह होगा कि अगर UVULA आपको बैक्टीरिया से बचाती है तो खुद क्यों फैल जाता है तो इसका उत्तर यह है कि जब कोई बहुत शक्तिशाली बैक्टीरिया आपके शरीर में घुसने की कोशिश करती है वह फैलता है पूरी जान लगा देता है और इसलिए वो बड़ा हो जाता है दिन भर में कितनी बार आपके अंदर बैक्टीरिया जाने की कोशिश करती है और हर बार यह UVULA आपको उस बैक्टीरिया से बचाता है और आपको पता भी नहीं चलता इसलिए उस UVULA को एक थैंक्स तो बनता है।
दोस्तों अगर जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो प्लीज फॉलो और upvote करें

Sort:  

bahut accha hi jankari aapne di uskeliye mai aapko dhaywad deta hu mai aasha karta hu ki aap aise hi jankari dete rahenge hamlog ko aap bahut hi accha kaam kar rahe ho

Bahut Hi badiya Jankari Di Aapne, Dhanyavaad.

Good information provided by u.

Coin Marketplace

STEEM 0.28
TRX 0.12
JST 0.033
BTC 70135.32
ETH 3789.12
USDT 1.00
SBD 3.77