"जी" का जंजाल!

in #hindi5 years ago (edited)

नमस्ते जी!

आप समझ रहे हैं ना जी?

आज की पोस्ट में मैं "जी" शब्द पर चर्चा करने जा रहा हूं जी।

जी!


है बहुत ही छोटा-सा शब्द, किंतु बड़ा ही प्यारा शब्द है ये जी।
इस छोटे-से आदर-सूचक शब्द में कितना आदर एवं सम्मान का भाव छुपा है; इसका महत्व शायद आज के राजनीतिज्ञ ही बेहतर समझ पाए हैं!

भला कोई किसी "आतंकवादी" के नाम के आगे सम्मान-सूचक 'जी' शब्द का प्रयोग कर ले तो क्या कोई अपराध हो जाता है?!!

चाहे वो अतंकवादी हो, या कोई अन्य संगीन अपराधी ...है तो इंसान ही!
यदि आप मेरे ब्लॉग के नियमित पाठक हैं तो शायद आप यह भी जानते होंगे कि मैं तो मृत्यु दंड जैसी सजा के भी पक्ष में नहीं हूं।

लगभग सभी धर्म ग्रंथों में लिखा है कि हर इंसान में परमात्मा का निवास होता है। प्रत्येक इंसान में उस परम तत्व को पाने की संभावना छुपी हुई है। हमें उसकी तोहीन करने का क्या हक है?

सा: मारवाड़ी और मेवाड़ी की मिठास


राजस्थान की प्रसिद्ध और बेहद ही मीठी बोलियां हैं - मारवाड़ी और मेवाड़ी। इनमें "जी" शब्द के समानार्थ "सा" शब्द का प्रयोग किया जाता है। किसी भी नाम के बाद "जी" की जगह "सा" से अंत किया जाता है।

हर चीज को आदर पूर्वक दृष्टि से देखा जाता है और संबोधित किया जाता है।
जानवरों तक को "सा" से संबोधित किया जाता है।
कई निर्जीव वस्तुओं तक को "सा" लगा कर सम्मान से संबोधित किया जाता है।

आपको सुनकर आश्चर्य होगा कि इन भाषाओं में किसी को गाली भी बड़ी इज्जत से दी जाती है और गाली के उपरांत "सा" का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जाता है।

चाहे फिर वह दुश्मन हो या कोई अपराधी, इज्जत देने में कंजूसी क्यों की जाए?

आज एक छोटे से मुद्दे को तूल देकर हम अपनी संस्कृति और सभ्यता का अपमान कर रहे हैं। बेवजह उचित - अनुचित का निर्णय कर हम अपनी ही गरिमा को धूमिल कर रहे हैं।

ॐ शांति!

Sort:  

कौनसी गाली में "सा" लगाया जाता है कृपया प्रकाश डालें :-)

ओ ठालाभुला सा!
था गालियां कोई नी हिखी कई!!!! परभात पेली मारो मुंडो का खराब कराओ हो सा!

हा हा, मुझे लगा कोई भारी गाली होगी।

भारी वाली फिर कभी 😜

Congratulations! This post has been upvoted from the communal account, @minnowsupport, by xyzashu from the Minnow Support Project. It's a witness project run by aggroed, ausbitbank, teamsteem, someguy123, neoxian, followbtcnews, and netuoso. The goal is to help Steemit grow by supporting Minnows. Please find us at the Peace, Abundance, and Liberty Network (PALnet) Discord Channel. It's a completely public and open space to all members of the Steemit community who voluntarily choose to be there.

If you would like to delegate to the Minnow Support Project you can do so by clicking on the following links: 50SP, 100SP, 250SP, 500SP, 1000SP, 5000SP.
Be sure to leave at least 50SP undelegated on your account.

Hi, @xyzashu!

You just got a 0.62% upvote from SteemPlus!
To get higher upvotes, earn more SteemPlus Points (SPP). On your Steemit wallet, check your SPP balance and click on "How to earn SPP?" to find out all the ways to earn.
If you're not using SteemPlus yet, please check our last posts in here to see the many ways in which SteemPlus can improve your Steem experience on Steemit and Busy.

Coin Marketplace

STEEM 0.28
TRX 0.12
JST 0.032
BTC 59071.36
ETH 3001.95
USDT 1.00
SBD 3.66