#5.3 - If you are well settled in your life, you are insulting God !! (Original Hindi Poetry)

in #india7 years ago (edited)

Concept No. 5- THE HOAX OF GETTING SETTLED

इंसान भी अजीब है, अजीब ही तर्क हैं इसके,
जीवन भर भागता है, ताकि एक दिन ये रुक सके,
चैन की एक ज़िन्दगी होगी, ऐसी कल्पना करता है,
उस भविष्य के चैन के लिए, अभी कि शान्ति को भंग करता है |

मैं आँख बंद करके अपने बड़ो का कहा मानती रही,
और इतने भरोसे ने मुझे अँधा कर दिया,
वो तो शुक्र है उस ठोकर का जो मुझको ऐसी लगी,
कि सब अंधे बन चुके हैं मेरी तरह,
ये मुझको पता चल गया |

मैं भी भाग रही थी उस दौड़ में,
वो दौड़ जो settle होने पर ख़तम होती है,
पर क्या मालूम था मुझ नादान को,
ये दौड़ तो हमारे अनंतकाल तक संग होती है |

स्थिर होना काल्पनिक एक बात है,
चाहे शादी करके ठहर जा तू,
पर शादी भी तो एक नई दौड़ कि शुरुआत है,
फर्क बस इतना है, कि पहले तु अकेला था,
अब पूरे परिवार का बोझ भी तेरे हाथ है |

एक बंधी आमदनी, settlement कि दूसरी परिभाषा है,
ताकि जीवन किसी तरह कट जाए, बस इसलिए तु कमाता है,
उलट रखें हैं तूने जीने के तरीके,
क्योंकि पैसा settled डरपोकों के पास नहीं,
ज़िन्दगी के खिलाड़ियों के पास आता है |

वो लोग जो डरते नहीं हैं हार से,
वही तो जीत कर इतिहास रचते हैं,
वरना कौन अजूबा बना है उनमें से,
जो settlement कि चौड़ से अकड़ते हैं |

तु चाहे कमा ले जीने के हिसाब से,
चाहे ढूंढ ले एक जीवन साथी,
पर स्थिरता का सपना एक धोका है,
नहीं रुकेगी तब भी, तेरे जीवन कि गाड़ी |

अब ये पट्टी हटा और अपनी आँखे खोल ले,
अब दुनिआ के हिसाब से चलना, तु छोड़ दे,
ये जान ले कि तु चलने क लिए ही जन्मा है,
किसी ठहराव के अपने सपने, अब तु खुद ही तोड़ दे |

पर अपना दिल कोई मत तोड़ना,
जिस रात से अभी जागे हो, बस उसके अँधेरे को है छोड़ना,
ये जो दिन निकला है बाहर, उसको देख के तो आ,
देख आज खुली आँखों से, क्या हसीन निकली है तेरी सुबह |

माना कि कुछ सपने तेरे, मैंने आज तोड़े हैं,
तेरी ज़िन्दगी के मकसद के छलावे पर ढके,
परदे आज मैंने खोले हैं,
पर दुःख ना मना, क्योंकि सच्चाई इस वहम से
बहुत हसीन है,
अब तु खुद बुन सकता है सपने अपने,
दुनिया के थोपे सपनो का अब नहीं तु अधीन है |

जो जान गया है अब कि तुझे कोई रोक नहीं सकता,
तो पंख अपने फैला ले,
क्या कमाल कि चीज़ है तु,
और क्या गज़ब है ये दुनिया,
बस इसी खोज में खुद को डुबा ले |

निकल जा उस सफ़र पर जिसकी मंज़िल एक अनूठा रहस्य है,
जिन हुनर के जंगलो में कोई ना घुसा,
वहां जाकर अपने रास्ते बना ले |

तू डर मत, सोच सब अगर स्थिर होकर बैठ गए होते,
तो हम सब आज भी शिकारी बन कर जीवन को सह रहे होते,
जो तब किसी ने अपने रास्ते खुद रचे ना होते,
तो आज भी हम सब गुफाओं में रह रहे होते |

जो दिए हैं पंछियों को पर, तो परिंदे उड़ते हैं,
फिर हमें तो सब कुछ दिया है रब ने,
तो हम आखिर क्यों रुकते हैं?

ये ऐसा बदन जो पहाड़ चढ़ सकता है, तैर सकता है,
ये ऐसा दिमाग जो धरती के बाहर तक लेजा सकता है,
फिर भी इंसान देख,
तु क्यों अँधा बन कर बैठा है,
तु अपने तोहफों से, क्यों मुँह फेरके रहता है |

बस बच्चे पैदा करके पालना अगर तेरा लक्ष्य होता,
तो खुदा ने तुझे जानवर ही ना बना दिया होता,
देख कैसे तूने अपने ख़ज़ाने को बेकार बना रखा है,
इस इंसान के जीवन के तोहफे को तूने मिट्टी में मिला रखा है |

हो चुकी है देर बहुत, तो अभी से शुरू कर देना,
दुनिया के सपनो को बदलकर, आज ही तुम अपने सपने बुन लेना,
और कोई रिश्तेदार पूछे अगर, कि बेटा Settle होने का क्या इरादा है,
तो आइना दिखा के उनको,
उनके settlement के जाल का,
एक तमाचा उनके भ्रम और गुरूर पर रख देना |

IMG_0937.JPG


SUMMARY

For all those wondering what are these concepts about, let me inform here. I upload some photo quotations regarding a new concept every 4-5 days. These concepts are some mind boggling content that will help one to understand this life better and live it on a high frequency. People can leave their opinions about my quotations until the time when the concept will be detailed through :-

  1. A poetry
  2. An article

at the end to make the concept totally clear to the readers without leaving any doubt.


If you liked this post, make sure to upvote and follow for more awesome content. Also, please share or RESTEEM this with anybody you know who is well settled or interested in philosophies, quotes and poetries.

Make sure to comment below any questions or comments.

Links:
Follow me on…

Instagram
Facebook
Pinterest

Recommended Posts:

1. Concept No. 2 - KILL THE HESITATION (This is how we all hesitate unknowingly )
2. Concept No. 1 - WHO ARE YOU

Sort:  

शानदार अभिव्यक्ति और दमदार विचार! आम आदमी की जीवन के प्रति सोच पर अच्छा प्रहार है.

ये हमारे समाज की स्थापित मनोदशा है कि वे जीवन में स्थिरता और सुरक्षा को अहम् मानते हैं, इस बात से अनभिज्ञ कि ठहराव ही तो मौत की निशानी है. जीवन तो चलने का ही नाम है. ठहरे हुए पानी पर भी काई जम जाती है फिर जीवन तो हर क्षण चलायमान होने को ही कहते हैं.

परंतु इसमें आम आदमी का इतना दोष नहीं है. हमारे समाज ने कई तरीके ऐसे गठित कर दिए हैं जो जीवन में स्थायित्व को अधिक तवज्जों देते हैं जैसे कि पेंशन योजनायें, बीमा और यहाँ तक कि पुनर्बीमा (re-insurance) जैसे सुरक्षा कवच ईजाद कर दिए हैं जो व्यक्ति को जीवन मात्र से वंचित करने का प्रयास करते हैं. ये सब अनिश्चितताओं से डराते हैं जब कि जीवन का मूल ही अनिश्चितता है!

लेकिन बेचारे जानवरों से क्यों तुलना करते हो? वे तो मानव से अधिक जीवंत हैं. वे मानव की भांति "settle" नहीं होते न ही भविष्य की सुरक्षा के लिए कोई परिग्रह करने का उपाय करते हैं. वे तो हर नये क्षण को पूर्णता से जीते हैं.

जानवरों को हेय दृष्टि से देखने के बजाय मानव को उनसे सीखना चाहिए!

Hmm. Thank you for your descriptive comment as always. You are right about everything. I should not drag animals into it. I am myself an animal lover. Thank you for opening another gate of realization for me. :)

This is great @himshweta.
Enjoyed it

Thanks a lot for the comment and upvote :)

nice post @himshweta loved it

thank you dear

@firepower Thank you for your upvotes. I get a surprise everytime you upvote my posts. Thanks a lot :) :)

Nice Post. You Have Just Receive A Sweet UpVote From @steemthat. Thank you I'm not in beta anymore and I vote every hour .
SteemThat (1).png

Congratulations! This post has been upvoted from the communal account, @minnowsupport, by Himshweta from the Minnow Support Project. It's a witness project run by aggroed, ausbitbank, teamsteem, theprophet0, someguy123, neoxian, followbtcnews/crimsonclad, and netuoso. The goal is to help Steemit grow by supporting Minnows and creating a social network. Please find us in the Peace, Abundance, and Liberty Network (PALnet) Discord Channel. It's a completely public and open space to all members of the Steemit community who voluntarily choose to be there.

Coin Marketplace

STEEM 0.31
TRX 0.11
JST 0.030
BTC 67692.01
ETH 3734.85
USDT 1.00
SBD 3.69