Computer system

in #india6 years ago
    **  सवाल डाटा का है?**

हैल्लो दोस्तो आज में आपके लिए एक नए सिस्टम की जानकारी देना चाहता हु।कई बार ऑपरेटिंग सिस्टम होने से या कंप्यूटर फॉर्मेट करने से जरूरी डेटा गुम हो जाता है।कुछ तरीके है जिनकी मदत से आप डेटा रिकवर कर सकते है।

:-हाल ही में डिलीट हुआ डाटा ज्यादा आसानी से रिकवर किया जा सकता है।डाटा को रिकवर करना तब और आसान हो जाता है,जब आपको फाइल्स के एक्सटेंशन या फॉर्मेट पता होते है।इसके अलावा यह प्रक्रिया तब और आसान हो जाता है,जब आपको डिलीट फाइल्स की लोकेशन पता होती है।आपके पास यह सारी जानकारी होना जरूरी है।

विंडोज के बिल्ट -इन फीचर की मदत से
:विंडोज बिल्ट इन फीचर होता है,जिसे 'restore the previous version' कहते है।इसमें यूजर उन बदलाओ को देख सकता है,जिनमे बदलाव किया गया है और जो रिस्टोर हो सकते है।

:स्टार्ट बटन पर क्लिक करके पिसी खोले 'This pc' पर क्लिक करे।उस फोल्डर को नेविगेट करे , जिसमे फाइल्स मौजूद थी।फ़ाइल या फोल्डर पर राइट क्लिक करे और 'restore previous version' के ऑप्शन पर क्लिक करे ।इसमे उपलब्ध फाइल्स और फोल्डर की लिस्ट दिखेगी ।
फाइल को सलेक्ट करे और रिस्टोर करने के लिए नीचे मौजूद रिस्टोर बटन पर क्लिक करे।

 **थर्ड -पार्टी सॉफ्टवेयर का उपयोग**

:-आप recibe,rescue pro,easeUS partition जैसे एप इस्तमाल कर सकते है।इनमे से किसी एप को डाउनलोड करे,उसके बाद उस ड्राइव या फोल्डर को चुने। रिकवर करने वाली फ़ाइल का फॉर्मेट चुने और उसे स्केन करे।

Posted using Partiko Android

Coin Marketplace

STEEM 0.31
TRX 0.12
JST 0.033
BTC 64605.91
ETH 3159.61
USDT 1.00
SBD 4.11