कांग्रेस नेता सोनिया गांधी

in #india6 years ago (edited)

images-2.jpg
Image via

नमस्कार दोस्तों फिर से हाजिर हूं एक नई खबर के साथ दोस्तो आज हम बात करेंगे सोनिया गांधी जी कि जो कांग्रेस की एक दिग्गज नेता है।

सोनिया गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में राष्ट्रीय कठिन दौर से गुजर रहा है इनके मध्य नजर देशवासियों को एकजुट होने और सतर्क रहने का अध्ययन करते हुए उन्होंने कहा कि ।

राजनीतिक विरोधियों को सरकारी संस्थाओं के जरिए निशाना बनाया जा रहा है उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में राष्ट्र को बचाने के लिए लोगों से प्रतिबद्धता जाने की अपील करते हुए कहा कि देश को निष्पक्ष और मजबूत संवैधानिक संस्थाओं की जरूरत है।

images-3.jpg
Image via

New Delhi: Former Congress president Sonia Gandhi on Sunday launched a scathing attack on the Modi government and accused it of "betraying" the people by not keeping its promises". She also alleged that corruption had taken "deeper roots" since it came to power.

सोनिया गांधी ने रैली में आए लोगों के द्वारा की जा रही है नारेबाजी का उल्लेख करते हुए कहा कि जो आंखों से यहां दिख रहा है वह देश के हर कोने में दिखेगा उन्होंने कहा कि इंसान और इससे समाज परेशान है हर तबके के लोग इससे प्रभावित हैं प्रधानमंत्री के रूप में सत्ता में आने के बाद।

मोदी द्वारा किए गए सारे वादे खोखले साबित हुए हैं महिलाओं का उत्पीड़न बड़ा और यहां तक की छोटी-छोटी बच्चियों की अब सुरक्षित नहीं है तथा सरकार दोषियों को बचा रही है गांधी ने कहा कि युवाओं के लिए दो करोड़ रोजगार देने के वादे किए गए थे।

लेकिन कुछ नहीं हुआ लोगों को अभी भी रोजगार की तलाश है और उन्हें अब तक पता चल चुका है कि मोदी जी ने उन्हें ठगा है देश में बेरोजगारी बढ़ती है और किसान आत्महत्या कर रहे हैं तथा भारतीय जनता पार्टी कुछ भी नहीं कर रही है।

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष एवं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज केंद्र सरकार पर चुनाव को ध्यान में रखकर समाज का बंटवारा करने का आरोप लगाया है उन्होंने कहा है कि सरकारी संस्थाओं के जरिए राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाया जा रहा है गांधी ने अगले वर्ष होने वाले हम आम चुनाव के शंखनाद के लिए आयोजित कांग्रेस की जन सेवा रैली को यहां रामलीला मैदान में संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग हमारी गंगा जमुनी तहजीब को नष्ट करना चाहते हैं हम उनका मुकाबला करेंगे जन आक्रोश रैली में राहुल गांधी बोले बोला मामले में चुप है पीएम मोदी।

दोस्तों यह इंफॉर्मेशन थी सोनिया गांधी जी की आशा करूंगा आपको इंफॉर्मेशन अच्छी लगी होगी दोस्तों ऐसे ही रोमांचक खबरें मैं आपको ला कर देता रहूंगा प्लीज आप मुझे वोट देना ना भूलें और फॉलो करना ना भूलें क्योंकि आपके होंठ मिलेंगे तभी मुझे हौसला बढ़ेगा और मैं आपको नहीं नहीं खबर लाकर दे सकूंगा राजस्थान भाग खेलूंगा मैं इजाजत धन्यवाद।

@raamiz follow me and upvot thanks.

Source

Coin Marketplace

STEEM 0.27
TRX 0.11
JST 0.030
BTC 71206.07
ETH 3811.92
USDT 1.00
SBD 3.47