Comparison between indian fast bowlers and Pakistanian fast bowlers (भारतीय तेज गेंदबाजों तथा पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों की तुलना)steemCreated with Sketch.

in #life6 years ago

19 सितम्बर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा जिसके लिए दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने कमर कस ली है। इस मैच में भारत पाकिस्तान को हराकर लिस्ट में सबसे पहले स्थान पर आना चाहेगा वही पाकिस्तान चाहेगा कि वह भारत को हराकर अपनी पिछली हार का बदला ले। इस बार दोनों टीमों का गेंदबाजी आक्रमण बहुत ही जबरदस्त है और यही जीत हार का निर्णय करेगा। हम इस पोस्ट में दोनों टीमों के तेज गेंदबाजी आक्रमण की तुलना करेंगे जो 19 सितम्बर को जीत में अहम भूमिका निभाएगी।

  • जसप्रीत बुमराह vs हसन अली- ये दोंनो गेंदबाज आज दुनिया के सवश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में गिने जाते हैं, इनके आगे कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक पाता है। इस एशिया कप में सभी की निगाहें इन दोंनो पर ही होंगी। भारत की तरफ से बुमराह ने अपने दम पर कई मैच जिताये है और हम चाहेंगे कि यह फिर से दोहराया जाये।

IMG_20180915_144948.jpg
Source

जसप्रीत बुमराह तथा हसन अली, दोनों ही नई गेंद से स्विंग करा सकते हैं और पुरानी गेंद से शानदार गेंदबाजी करने की काबिलियत रखते है। जसप्रीत बुमराह के प्रमुख हथियार यॉर्कर तथा धीमी गति की गेंदे है तो हसन अली के पास उनकी तेज रिवर्स स्विंग प्रमुख हथियार है। दोंनो ही खेल को किसी भी समय पलट कर रख सकते हैं और यही इनकी ताकत है। बुमराह 37 वनडे मैचों में 4.65 के इकॉनमी रेट से 64 विकेट ले चुके है और हसन अली 33 वनडे मैच में 5.22 के इकॉनमी रेट से 68 विकेट ले चुके है। इस मामले में दोनों एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे है।

  • भुवनेश्वर कुमार vs मोहम्मद आमिर- भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई भुवनेश्वर कुमार करेंगे तो वहीं मोहम्मद आमिर पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे और दोनों ही गेंदबाज स्विंग कराने में जबरदस्त हैं, दोंनो इसी के लिए पहचाने जाते हैं।

IMG_20180915_145009.jpg

भारत को जीत दिलाने की जिम्मेदारी भुवनेश्वर पर होगी तो वही आमिर पर भी काफी दबाव होगा। भुवनेश्वर कुमार अब तक 87 वनडे मैच में 5.01 के इकॉनमी रेट से 90 विकेट ले चुके हैं और आमिर अब तक 43 वनडे मैच में 4.75 के शानदार इकॉनमी रेट से 58 विकेट ले चुके है। अब देखना होगा कि कौन किस पर हावी होता है क्योंकि कोई किसी से कम नहीं है। जो बॉलर स्विंग सही तरीके से डालेगा जीत उसी को मिलेगी।

  • हार्दिक पांड्या vs फहीम अशरफ- भारत पांचवें गेंदबाज के तौर पर हार्दिक को खिलायेगा तो वहीं फहीम पाकिस्तान के लिये पाचवें गेंदबाज होंगे। ये दोनों आल-राउंडर है जो गेंदबाजी में भी चुस्त है। हार्दिक अपने लम्बे लम्बे छक्कों के लिए पहचाने जाते है जो आखिरी के ओवरों में अच्छी खासी गेंदबाजी को ध्वस्त कर सकते है। आखिरी के ओवरों में पंड्या का स्ट्राइक रेट आसमान छूता है।

IMG_20180915_145054.jpg
Source

फहीम ने अब तक 12 मैच में 16 विकेट लिए है तथा 76 रन बनाए हैं वही पांड्या ने 41 मैच में 40 विकेट लिए हैं तथा 670 रन बनाए है। दोनों ही आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

  • शार्दूल ठाकुर vs उस्मान खान- दोनों ही गेंदबाजों ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की है और तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते है। शार्दूल ठाकुर भी आल राउंडर है जो आख़िरी के ओवरों में जरूरत पड़ने पर लंबे शॉट खेल सकते हैं, जैसा कि हमने IPL में देखा था। शुरुआती विकेट लेने में ठाकुर का जवाब नहीं।

IMG_20180915_194204.jpg
Source

उस्मान खान ने पाकिस्तान के लिए 6 वनडे मैच में 4.56 के इकॉनमी रेट से 15 विकेट लिए हैं, तो शार्दूल ने 4 मैच में 6 विकेट लिए हैं। शार्दूल ठाकुर तेज गेंदबाज के तौर पर उभरते हुए खिलाड़ी हैं।

  • शाहीन अफरीदी vs खलील अहमद- शाहीन अफरीदी तथा खलील अहमद दोनों ही तेज गेंदबाज हैं और दोनों को पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है जो इनके लिए बहुत अच्छा मौका है। अब तक दोनों नेकोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।

IMG_20180915_145032.jpg
src-all images downloaded from internet

दोनों ही खिलाड़ी U-19 में खेल चुके है तथा अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। टीम को दोनों से बहुत उम्मीदें हैं। देखते हैं कौन उम्मीदों पर खरा उतरता है।

IMG_20180905_112320.jpg

Coin Marketplace

STEEM 0.29
TRX 0.12
JST 0.033
BTC 62559.43
ETH 3092.10
USDT 1.00
SBD 3.86