इन APPS से बनाएं अपने 3G फोन को 4G

in #mobail6 years ago
  1. इस ट्रिक के लिए सबसे पहले अपने फोन में MTK Engineering Mode Download करके इंस्टॉल करें।2. इंस्टॉल करने के बाद इस एप को ओपन करें और लेफ्ट साइड में मौजूद सेटिंग में जाएं।3. सेटिंग में जाने के बाद नेटवर्क ऑप्शन को क्लिक करें और फिर 'Wcdma GSM + LTE' ऑप्शन को सेलेक्ट करें।4. इस ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद फोन को बंद कर दें।5. अब इसमें सिम के पहले स्लॉट में 4G सिम लगाएं और दूसरा स्लॉट खाली रखें।6. सिम लगाने के बाद फोन ऑन करें और फिर से एप को ओपन करें।7. एप ओपन करने के बाद नेटवर्क ऑप्शन पर क्लिक करें और 'Wcdma GSM + LTE' ऑप्शन को सेलेक्ट करें।8. ये ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद थोड़े ही समय में नेटवर्क मोड में सर्चिंग का आप्शन आ जायेगा।9. ऑटोमेटिक सर्चिंग के बाद आपको होम स्क्रीन पर एक नेटवर्क कनेक्शन एरर का मैसेज मिलेगा। जैसे ही आपको ये ऑप्शन मिले आप अपने फोन का फ्लाइट मोड ऑन कर लें और उसके बाद फिर नार्मल मोड सेलेक्ट कर लें।10. नॉर्मल मोड सेलेक्ट करने के बाद अपने फोन की सेटिंग में जाएं और नेटवर्क सर्च करें। 4G नेटवर्क को सेलेक्ट करें।TRICK 2 : SHORTCUT MASTER(LITE)download (1).jpg

  2. अपने 3G फोन को 4G में बदलने के लिए सबसे पहले इस एप को अपने फोन में डाउनलोड कर इसे इंस्टॉल कर लें।2. एप इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करें और इसमें मौजूद मेनू बटन को क्लिक करें।3. मेनू बटन क्लिक करते ही आपके सामने 'APP Explorer' का ऑप्शन आ जाएगा। इस ऑप्शन को क्लिक करते ही सर्विस मेनू ऑप्शन पर जाएं।4. जब आप सर्विस मेनू पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने LTE MODE ओपन हो जाएगा जिसके सेव करते ही आपका फोन 4G हो जाएगा।5. इस मेनू को सेव करते ही अपना फोन बंद करें और उसमें 4G सिम लगाकर उसको स्विच ऑन करें। अगर सिग्नल आता है तो आपका फोन 4G हो चुका है।6. अगर ऊपर दी गई ट्रिक आपके फोन पर काम नहीं कर रही है तो आप अपने फोन से *#2263# डायल करें।7. डायल करने के बाद मेनू सेलेक्ट करें। सेलेक्ट करने के बाद इसमें 0000 एंटर करें। ये डिजिट एंटर करने के कुछ समय बाद ही आपके फोन पर एक पॉप अप आ जाएगा।8. इस पॉप अप में जाकर UE सेटिंग्स चुनें और उसके बाद ये प्रोसेस फॉले करें >>> सेटिंग्स- Protocol - NAS - network - control - band selection LTE band बैंड 40 को सेलेक्ट करें।9. ये सेटिंग करने के बाद अपने फोन को बंद कर दें और उसमें 4G सिम लगा दें। सिम लगाने के बाद फोन को ऑन करें। आपका फोन 4G हो चुका है।TRICK 3 : Xorware 2G/3G/4G Switcherimages.jpg

  3. इस ट्रिक के लिए आपको पहले अपने फोन पर रिलायंस जियो की सिम लगानी होगी।2. इसके बाद आप अपने फोन पर Xorware 2G/3G/4G Switcher और Xorware 2G/3G/4G Interface PRO एप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लें।3. ध्यान दें कि ये दोनों ही एप इंस्टॉल करनी जरूरी है।4. एप इंस्टॉल करने के बाद Xorware 2G/3G/4G Interface PRO को ओपन करें।5. एप ओपन करते ही आपके फोन की होम स्क्रीन पर आपको 4G LTE का ऑप्शन दिखने लगेगा। इस ऑप्शन को सेलेक्ट करके अप्लाई कर दें। अप्लाई करने के बाद अपने फोन को रिस्टार्ट कर दें।

Coin Marketplace

STEEM 0.27
TRX 0.13
JST 0.032
BTC 62900.77
ETH 2949.76
USDT 1.00
SBD 3.59