विद्या ददाति विनयम 1

in #moral5 years ago

नमस्कार दोस्तों
कल हमने इसी टॉपीक पर बात की थी, आज हम इसी को आगे बढ़ाते हुए, इसके बारे में थोड़ा और जानने का प्रयास करेंगे।
वैसे आपसे आपकी राय जानने की इच्छा थी, पर लगता हैं, आपके अमुल्य समय में से थोड़ा सा मुझे मिलना संभव नही हो पा रहा हैं।
साधारणतया हम सभी जानते ही हैं, कि इन्सान में से मौलिकता निकाल दी जाय, तो ये भी एक जानवर ही हैं, और जानवर भी इतना खतरनाक कि, अन्य किसी भी जानवर के मुकाबले में कई हजार गुणा खतरनाक।
मौलिकता कह लो, विद्या कह लो, संस्कार कह लो, जब तक मानव इन सब से बंधा हुआ हैं, तभी तक वो सबसे समझदार हैं, और ये समझदारी ही हैं, जो इसको जानवरो की श्रेणी से बाहर करती हैं।
शिक्षित हो जाना मौलिकता का प्रमाण नही हैं। आज की शिक्षा प्रणाली इन्सान को सिर्फ अक्षर ज्ञान ही करवाती हैं। वर्तमान शिक्षा प्रणाली से शिक्षित इन्सान सिर्फ शब्द को पढ सकता हैं, और उसका अपनी सुविधा के अनुसार अर्थ निकाल सकता हैं। जबकि वास्तव में किसी भी शब्द का प्रचलन सम्पुर्ण मानव हित को ध्यान में रखकर ही हुआ था। आप पायेंगे कि प्रत्येक भाषा के शब्दों को ट्रांसलेट किया जाता हैं, तो दुसरी भाषा में उस शब्द का वो अर्थ नही मिलता, जो मूल भाषा में हैं, क्योँकि प्रत्येक भाषा का प्रचलन वहां की स्थानीय सभ्यता और वहां की प्रकृति के अनुसार हुआ होगा। वहां की तत्कालीन आवश्यकताएं अलग रही होगी, वहां के मानव के हित अलग रहे होंगे, तो फिर वहां के शब्दो का निर्माण ओर उनका अर्थ भी उसके अनुसार ही निकला होगा। कहने का अर्थ ये हैं, कि एक शिक्षित इन्सान सिर्फ लिखे हुए को पढ सकता हैं। जबकि एक विद्यावान इन्सान अनपढ़ होते हुए भी बहुत कुछ जान लेता हैं।
और इन्सान पढा लिखा भी हैं, और विद्यावान भी, तो समझो 'सोने में सुहागा'। मैं किसी एक देश, धर्मं अथवा संस्कृति की बात नही करता, सम्पूर्ण मानव जाति को इस बात को समझ लेना चाहिए, कि जड़ें कट गयी, तो कितना भी बड़ा वट वृक्ष क्यों न हो, एक दिन धरासायी होगा ही। इसलिये अपनी जड़ो को सींचते रहे। आने वाली पीढिया सिर्फ रोबोट बन कर अपने स्वार्थ के लिये सम्पूर्ण मानवता को खतरे में डाल दे, उससे पहले उन्हे इंसानियत सीखा दो। उनको गुणवान और विद्यावान बनाने पर ज्यादा जोर दो, न कि सिर्फ ओर सिर्फ धन कमाने की मशीन बनाने पर।
आपका दिन शुभ हो।
नमस्कार ।

Posted using Partiko Android

Coin Marketplace

STEEM 0.25
TRX 0.11
JST 0.032
BTC 62432.37
ETH 3003.22
USDT 1.00
SBD 3.78