INDIA : against RBI And FINANCE MINISTRY @File Your PETITION now Against Crackdown of Cryptocurrencies

in #rbi6 years ago (edited)

CRYPTO CURRENCIES  बंद करने के खिलाफ भारत सरकार से अपना विरोध दर्ज कराएँ|   मुहीम में शामिल हों |           

                   

                image via computer business review 

जैसा की आप सब को पता है की RESERVE BANK OF INDIA ने  Crypto Currencies कि लेन -देन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है , मतलब अब भारत का कोई भी बैंक आपको cryptocurrencies खरीदने के लिए आपको payment करने का कोई बिकल्प ही नही देगा तो आप cryptocurrencies कैसे खरीदेंगे और इतना ही नही आप अपने बैंक account में cryptocurrencies से आया कोई payment नही गिरा पाएंगे जिसका सीधा मतलब है की आप cryptocurrencies बेच भी नही पाएंगे | हलांकि इसके लिए  3 महीने  यानि 90 दिन का समय दिया गया है |

                                                                                            गौर करने वाली बात ये है की भारत सरकार के तरफ से अवि तक इसके ऊपर कोई बयां नही आया है |भारत के लोग और cryptocurrencies exchanges रिज़र्व बैंक के इस फैसले का  कड़ा विरोध कर रहें हैं | फाइनेंसियल  एक्सपर्ट्सओं ने भी  इस फैसले का कड़ा विरोध किया है |

financial Experts, Indian Crypto exchanges और भारतीय नागरिकों  का Reserve Bank और भारत सरकार से  दी  जाने वाली राय कुछ इस प्रकार है 

  • आप  किसी  TECHNOLOGY की खामियों को दूर करने के लिए कोई कदम उठा सकते हैं पर उसे बंद नही कर सकते |
  • अगर भारत की कुछ कंपनियां  पोंजी  स्कीम चलाने के लिए खोली गई  है तो आप उन कंपनियों की पहचान करके उन कंपनियों को बंद करने के लिए गाइड लाइन  बनाते हो न की कंपनी खोलना ही बंद कर दिया जाता है |
  •  BLOCKCHAIN technology एक बेहतरीन technology है , आप blockchain समूह के साथ बैठ कर विचार विमर्स कीजिये और pongy स्कीम रोकने का रास्ता निकालिए न की इस बेहतरीन technology को बंद कीजिये |
  • अगर आप  इसे बंद करते हैं तो लोग payment लेने का कोई न कोई नया बिकल्प ढूंढेंगे हो सकता हो वो payment US Dollar में लेने का कोई रास्ता निकल लें  तो फिर आप इसे कैसे रोकियेगा और इसका सीधा असर भारत सरकार को  cryptocurrencies से टैक्स के  रूप में हो रहे  income पर पड़ेगा|
  •  सरकार युवाओं को  रोजगार देने में असफल रही है , लाखों युवा आज cryptocurrencies के जरिये income कर रहे हैं , cryptocurrencies बेन करने का का सीधा असर उनपर पड़ेगा ,आपके पास उन बेरोजगार होने वाले युवाओं को रोजगार देने का क्या प्लान है |
  • हम 18 साल की उम्र में अपने देश  को चलाने के लिए सरकार चुनते हैं और  हमारी चुनी हुई सरकार अब ये तय करेगी की हम अपना पैसा कहाँ लगायें और कहाँ नही ,हम अपना पैसा कहीं भी लगाने के लिए सवतंत्र हैं |

                     

                                 image via daily express

         भारत  में  इस फैसले के विरोध में  भारतीय केन्द्रीय आर्थिक मंत्री  अरुण जेटली  के नाम pitition अभियान चलाया जा रहा है  , जो मित्र अभी तक  एस अभियान में हिस्सा नही लियें हैं उन  मित्रों से अनुरोध है की निचे दिए हुए लिंक में जाकर अपना pitition फाइल  कर इस फैसले के खिलाफ अपना कड़ा विरोध जतायें|

                 #RBI Can't Stop Me : Link to Petition!

Coin Marketplace

STEEM 0.28
TRX 0.12
JST 0.033
BTC 70979.31
ETH 3711.36
USDT 1.00
SBD 3.79