You are viewing a single comment's thread from:

RE: Ever Tried Posting Your Blog On Two Blockchains At One Go?

in #blog6 years ago

आपने बहुत उम्दा जानकारी दी है। पर क्या MASDACS app इस्तेमाल करना सुरक्षित है? मेरा मतलब ये है कि जब इससे पोस्ट डालेंगे तो इसमें रजिस्टर भी तो करना होगा और जब रजिस्टर करेंगे तो busy वगैरह का id और पासवर्ड भी उसमें डालना पड़ेगा जिससे कि उसके hack होने का खतरा भी पैदा हो सकता है। इसलिए ये बताइये कि क्या ये सुरक्षित है?
दूसरी चीज़ ये है कि जब हम एक ही पोस्ट कई blockchain पर publish करेंगे तो क्या इसे plagiarism नहीं माना जाएगा क्योंकि किसी को क्या पता कि दूसरे प्लैटफ़ार्म पर भी हम ही उसे पोस्ट कर रहे हैं?
कृपया श्पष्ट करें।
धन्यवाद।

Sort:  

पूर्ण सुरक्षा की उम्मीद तो जीवन में कहीं नहीं करनी चाहिए 😉.

लेकिन आपका सवाल विचारणीय है। MASDACS के लिए हमें सिर्फ "पोस्टिंग की" साझा करनी होती है। मुझे इसमें अधिक खतरा नहीं लगता क्योंकि वेलेट सुरक्षित है। बाकी खतरा तो सभी जगह है। अभी दो दिन पूर्व ही utopian जैसी developers की community को Steemconnect के द्वारा "पोस्टिंग की" देने के बावजूद लोगों के अकाउंट से कुछ downvotes हो गए थे। परंतु मोटा-मोटा मैं यह कह सकता हूँ कि ये सुरक्षित है और कोई भी प्लेटफोर्म का निर्माता जानबूझकर आपका बूरा नहीं करेगा।

Plagiarism किसी और के content को चुरा कर अपने नाम से प्रकाशित करने को कहते हैं। लेकिन आप सभी अकाउंट को अपना सिद्ध कर सकते हो तो फिर वो इस श्रेणी में नहीं आएगा।

Thank you!

Coin Marketplace

STEEM 0.29
TRX 0.12
JST 0.032
BTC 63240.82
ETH 3048.64
USDT 1.00
SBD 3.80